कवर्धा। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया इन दिनों छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. वे कल मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के गृहनगर कवर्धा जिले के सहसपुर लोहारा में रहेंगे, जहां वे जनअधिकार सभा में शिरकत कर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. पी एल पुनिया के साथ पीसीसी अध्यक्ष भूपेश पटेल, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, प्रभारी सचिव कमलेश्वर पटेल, अरुण उरांव, रविंद्र चौबे, धनेंद्र साहू और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू, छाया वर्मा, शिशुपाल सोरी, शिव डहेरिया, अमितेश शुक्ला भी मौजूद रहेंगे.

जन अधिकार सभा का आयोजन

कल 3 नवंबर को दोपहर 1 बजे से सहसपुर लोहारा बाजार मैदान कबीरधाम में कांग्रेस की जन अधिकार सभा के आयोजन की तैयारी जोरों से चल रही है. इसमें कांग्रेस का दावा है कि भारी संख्या में भाजपा से नाराज किसान और कांग्रेस के कार्यकर्ता आएंगे.

बता दें कि सरकार की जन विरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जाने की योजना कांग्रेस ने बनाई है. अगले साल 2018 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर कांग्रेस अभी से चुनावी मोड में आ गई है.

जन अधिकार सभा के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे

दरअसल कांग्रेसियों का कहना है कि रमन सरकार ने 2013 के विधानसभा चुनाव में लोगों को लुभाने और वोट खींचने के लिए तमाम वादे किए थे, जो आज भी वादे ही हैं. ऐसे ही कुछ मुद्दों को कांग्रेसी जन अधिकार सभा में उठाएंगे. ये मुद्दे इस प्रकार हैं-

हर आदिवासी परिवार को एक गाय देने का वादा

हर आदिवासी परिवार के एक सदस्य को नौकरी

बेरोजगारी भत्ता

5 हॉर्स पॉवर तक के बिजली पंप में छूट

एक-एक दाना धान की खरीदी का वादा

2100 रुपए धान का समर्थन मूल्य

हर साल 300 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी के बोनस जैसे मुद्दे उठाए जाएंगे

डॉ रमन सिंह द्वारा पानी की समस्या को दूर करने के लिए कबीरधाम जिले को वृष्टि छाया क्षेत्र घोषित कर विशेष कार्ययोजना विधानसभा में बनाने की बात

इस सभा में केंद्र सरकार के भी आधे-अधूरे वादों को भी उठाया जाएगा. जैसे- भाजपा सरकार बनने के 100 दिनों के भीतर काले धन की वापसी, विदेशों से कालाधन वापस लाकर सभी के बैंक खातों में 15-15 लाख जमा करना, किसानों को उनके कृषि उपज के लागत मूल्य का डेढ़ गुणा मूल्य दिलाने का वादा, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का वादा.

कल की सभा में शामिल होने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सहसपुर लोहारा कबीरधाम में जुटना शुरू हो गया है.