रायपुर. जनचौपाल भेंट मुलाकात के स्वरूप को बदल दिया गया है. अब दुर्ग को छोड़कर हर संभाग में चौपाल लगेगा. यह फैसला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिया है. इस फैसले का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना है.
भूपेश बघेल का जन चौपाल भेंट मुलाकात मुख्यमंत्री निवास में बुधवार को लगता है. इसमें हजारों लोग मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हैं. इस दौरान वे लोगों की समस्याएं सुनते हैं. और वे समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हैं.
जनचौपाल में पूरे प्रदेशभर से लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं. कोई इलाज के लिए तो कोई पढ़ाई के लिए सहयोग की मांग करते हैं. इस दौरान वे सभी हर संभव मदद करने का आश्वासन देते हैं.
जनचौपाल से लोगों की समस्याएं व दुख दूर होती है, लेकिन गांवों से राजधानी की दूरी अधिक होने से ज्यादा लोग पहुंच नहीं पाते. वे अपनी बात मुख्यमंत्री से नहीं कह पाते. इसी को ध्यान में रखते हुए भूपेश बघेल ने अब संभागों में जनचौपाल करने का निर्णय लिया है.