अविनाश श्रीवास्तव/ सासाराम। सासाराम से एक बड़ी राजनीतिक हलचल की खबर सामने आई है। करगहर प्रखंड के औरईया गांव में जन सुराज अभियान के तहत बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया, जिसमें भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय गायक और अभिनेता रितेश पांडे ने भाग लेकर माहौल में जोश भर दिया। सभा के आयोजन के साथ ही गांव में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों की उत्सुकता रितेश पांडे को देखने और सुनने की थी, जिससे गांव में जगह की भी कमी पड़ गई। मंच पर चढ़ते ही रितेश पांडे ने भावुक और जोशीले अंदाज़ में जनता को संबोधित किया।

उन्होंने कहा बिहार की तस्वीर और तकदीर बदलनी है, तो प्रशांत किशोर को एक मौका देना ज़रूरी है। आज बिहार में कोई भी ऐसा विभाग नहीं है जहां बिना रिश्वत के काम हो रहा हो। ये व्यवस्था बदलनी है और बदलाव जनता ही लाएगी।
रितेश पांडे ने खास तौर पर बेरोजगारी और शिक्षा पर फोकस करते हुए कहा कि बिहार के युवा आज भी रोजगार की तलाश में बाहर जाते हैं। जब तक रोजगार की व्यवस्था नहीं होगी, तब तक पलायन नहीं रुकेगा। हमें अपने बच्चों को बिहार में ही अवसर देना है।

विधानसभा चुनावों में पूरी ताकत से उतरेगा

सभा में उन्होंने यह भी एलान किया कि जन सुराज नवंबर के विधानसभा चुनावों में पूरी ताकत से उतरेगा और जनता की सरकार बनाएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि अगर जनता ने एक मौका दिया तो जन सुराज सरकार उनके हर सपनों को साकार करेगी।
जन सुराज के इस आयोजन को न केवल राजनीतिक बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी असरदार माना जा रहा है। रितेश पांडे की मौजूदगी ने इसे जन आंदोलन जैसा बना दिया। गांव के लोग घंटों इंतजार करते रहे और सभा के अंत तक डटे रहे।