कुंदन कुमार/पटना: पहलगाम हमला के बाद लगातार बिहार में पोस्टर के जरिए केंद्र सरकार पर तंज कसा जा रहा है और कई तरह की मांग भी की जा रही है. इस बार राजधानी पटना की सड़कों पर जन सुराज पार्टी के द्वारा एक पोस्टर लगाया गया है. यह पोस्टर काफी चर्चा में है. दरअसल इस पोस्टर पर सिर्फ एक ही स्लोगन लिखा गया है कि ‘अबकी बार बॉर्डर पार’.  

पोस्टर बना चर्चा का विषय 

इस पोस्टर के दो मायने है, एक मायने तो यह है कि इस बार भारत सरकार को बॉर्डर पर जाकर आतंकियों पर कार्रवाई करनी चाहिए, वहीं, दूसरी तरफ यह भी इसके मायने लगाए जा रहे हैं कि जन सुराज पार्टी पोस्टर के जरिए बिहार में सरकार बनाने का दावा कर रही है. निश्चित तौर पर राजधानी पटना की सड़कों पर लगा हुआ यह पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी यादव की पार्टी के कैंडल मार्च में पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे नारे! देखें वायरल वीडियो…