रायपुर. जनता कांग्रेस को दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है. जोगी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रहे गजराज पगारिया आज कांग्रेस में शामिल हो गए है. इस तरह उनका फिर से घर वापसी हो गया है. पगारिया ने राजीव भवन में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के सामने पार्टी की सदस्यता ली है. बता दें कि गजराज पगारिया ने शनिवार को जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी के नाम पत्र लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

बता दें कि शुक्रवार को जोगी बंगले में गजराज पगारिया की जमकर पिटाई हो गई थी. किसी पुराने मामले को लेकर विजय निझावन और गजराज पगारिया के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ा की मामला हाथापाई तक पहुंच गया. पगारिया ने आरोप लगाया था कि विजय निझावन ने उन्हें पीटा है. उन्होंने इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की थी.

थाने में शिकायत के बाद गजराज पगारिया ने शनिवार को जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी के नाम पत्र लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था कि मारपीट की घटना के बाद मैं काफी दुखी हूं. जिसके बाद अटकले लगाई जा रही थी कि अब उनकी कांग्रेस में वासपी हो सकती है.