रायपुर. अजीत जोगी के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे है. उसकी तैयारी जोगी ने अभी से ही शुरू कर दी है. वे इस बात की जानकारी देने खुद ही रमन सिंह के विधान सभा क्षेत्र राजनांदगांव में जनता के बीच जाकर चुनाव लड़ने का ऐलान करेंगे. जोगी ने अपनी इस यात्रा का नाम चुनौती यात्रा दिया है.
जनता कांग्रेस छतीसगढ़ (जे) अगामी 11 फरवरी को रायपुर से राजनांदगांव तक एक चुनौती यात्रा निकलने जा रही है. जिसका नेतृत्व पाटी के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी करेंगे. चुनौती यात्रा राजनादगांव के दिग्विजय कालेज ग्राउंड मं पहुँचकर एक सभा में तब्दील होगी. सभा को संबोधित करते हुए अजीत जोगी राजनांदगांव विधानसभा से इस प्रदेश के मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करेंगे.
इस बात की जानकारी जनता कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अशोक शर्मा ने एक विज्ञप्ति जारी कर दी है. शर्मा ने इस दौरान पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं सहित आम जनता को उस दिन राजनादगांव पहुंचने की अपील भी की है.