हेमंत शर्मा, रायपुर। नया रायपुर स्थित जंगल सफ़ारी में लोगों के आकर्षित करने के लिए नया जू सफारी बनाया गया है. इसका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को उद्घाटन किया.

जंगल सफारी के भीतर 50 हेक्टेयर में बनाए गए जू में लोगों को 11 नए जानवर देखने को मिलेंगे. इसके अलावा नंदनवन के लगभग 10 जानवरों को शिफ़्ट किया गया है. जू की सफेद शेर, एशियन शेर, दरियाई घोड़ा के साथ कई विदेशी जानवर शोभा बढ़ा रहे हैं. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री शिव डहरिया समते कई विधायक और अधिकारियों के साथ जू का भ्रमण किया.

जू के उद्घाटन के बाद यहां सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जंगल सफ़ारी में नए-नए जानवर लोगों को देखने को मिलेंगे, अभी यहां बहुत काम बचा है, उसे डेवलप करेंगे.