रायपुर। कोपलवाणी के मूक-बधिर बच्चों को नजदीक से वन्य जीवों को खुले में विचरण करते हुए देखने का बुधवार को मौका मिला. सीएम भूपेश बघेल ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों को जंगल सफारी ले जाने वाली बसों को रवाना किया.
स्कूटर वाले विधायक के नाम से मशहूर रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा के नेतृत्व में बच्चों को जंगल सफारी की सैर कराई जा रही है. बुधवार सुबह दो बसों में सवार बच्चे विधायक कुलदीप जुनेजा और शिक्षकों के साथ सीएम हाउस पहुंचे. जहां विधायक ने सीएम से बच्चों की मुलाकात कराई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी बच्चों से मुलाकात की. जिसके बाद उन्हें सीएम हाउस से रवाना किया गया.