महाराष्ट्र में इन दिनों भाषा विवाद ने जोर पकड़ा हुआ है. इस विवाद के बीच कल्याण के एक क्लिनिक के एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक एक शख्स ने क्लीनिक के अंदर घुसकर रिसेप्शनिस्ट को बुरी तरह पीट दिया है. वहीं, अब इसपर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी भड़ास निकाली है.

रिसेप्शनिस्ट संग मारपीट करने वाले पर भड़कीं जान्हवी

बता दें कि जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर वीडियो का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘इस आदमी को जेल में डालो. किसी को कैसे लगता है कि ऐसा बर्ताव ठीक है? उसे क्या हक है कि वो किसी पर हाथ उठाए? कैसी परवरिश है जो इंसानियत, पछतावे या शर्म के बिना किसी के साथ ऐसा करवा देती है? खुद के साथ कैसे जीते हैं ऐसे लोग? शर्म की बात है. और हम पर भी शर्म है कि हम ऐसा करने वाले को सजा देने में सख्ती नहीं दिखाते.’

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

दरअसल, ये मामला 21 जुलाई को कल्याण के एक क्लीनिक में व्यक्ति ने रिसेप्शनिस्ट के बाल पकड़कर उसे बुरी तरह पीट रहा था. जानकारी के अनुसार वो शख्स इस वजह से भड़ता हुआ था कि रिसेप्शनिस्ट ने उसे बिना अपॉइंटमेंट के डॉक्टर के कमरे में जाने से मना कर दिया था. जिसके बाद वो आपा खोते हुए रिसेप्शनिस्ट को ही पीटने लगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

जान्हवी कपूर का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों फिल्म ‘परम सुंदरी’ की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वो वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) में भी नजर आएंगी हैं.