बॉलीवुड की बेहद ग्लैमरस एक्ट्रेस जानवी कपूर बॉलीवुड के साथ-साथ जल्द ही साउथ इंडस्ट्री में भी धमाल मचाने वाली हैं. यह अदाकारा जल्द ही साउथ फिल्मों में भी डेब्यू करने जा रहे हैं. खास बात यह है कि इन्होंने एक नई फिल्म के लिए बड़ी फीस चार्ज की है, जिसे सुन सभी के होश उड़ गए हैं. उन्होंने पहली फिल्म में ही 5 करोड़ की फीस चार्ज की है जो साउथ की एक्ट्रेस की फीस से कहीं ज्यादा हैं.
बॉलीवुड में जानवी कपूर को बेहद पसंद किया जा रहा है. उनके पास कई नए काम भी हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में बॉलीवुड में डेब्यू किया है. अभी इस बीच यह भी खबर सामने आ रही है कि वह जल्दी साउथ की फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाले हैं. जान्हवी की पहली साउथ फिल्म किसी और के साथ नहीं बल्कि जूनियर एनटीआर की एक अनटाइटल फिल्म है. आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर को बॉलीवुड की एक फिल्म में काम करने करीब 5 करोड़ रुपए फीस मिलती है. ऐसी ही बड़ी फीस उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में भी ले ली हैं. जान्हवी ने डेब्यु फिल्म से इतनी बड़ी रकम चार्ज किया है यह सोचने वाली बात है. साउथ की सुपर एक्ट्रेस सामंथा और रश्मिका की भी फीस इतनी नहीं है यह एक्ट्रेस अब तक 5 करोड़ के अंदर ही फीस चार्ज करती हैं.
जान्हवी के फ्रंट वर्क की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म वरुण धवन के साथ बवाल और राजकुमार राव के साथ मिस्टर एंड मिसेस माही है। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वह देखना चाहते हैं कि जान्हवी की एक्टिंग उनकी मां श्रीदेवी की एक्टिंग से कितनी मिलती जुलती है.