प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर बिहार के जमुई का दौरा किया. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने यहां बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण किया. साथ ही उन्होंने जनजातीय समुदायों के उत्थान और क्षेत्र के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार के उद्देश्य से 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.

जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर बिहार के जमुई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री धामी ने मुख्यमंत्री आवास के मुख्य सेवक सदन में ‘चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर बिहार के जमुई से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन को सुना.

इसे भी पढ़ें: Birsa Munda Jayanti 2024: CM धामी ने जननायक भगवान बिरसा मुंडा को किया नमन, जनजातीय गौरव दिवस की दी बधाई

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री ने पीएम जनमन योजना के लाभुकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि और आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गदरपुर और कोटद्वार में पीएम जनमन योजना के तहत दो छात्रावास भवनों का शिलान्यास भी किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “आज बहुत बड़ा दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भगवान बिरसा मुंडा जिन्होंने संपूर्ण जीवन भर आदिवासियों, शोषितों और मजबूर वर्ग के लिए काम किया… उनकी जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में पूरे देश में पर्व के रूप में मनाया जा रहा है. निश्चित तौर पर हमारे प्रधानमंत्री की आदिवासी समाज के उत्थान में बहुत बड़ी भूमिका है… भारत और राज्य की सरकार इस क्षेत्र में अनेक कार्य कर रही है. हमारे राज्य में भी 5 तरह के जनजातीय समुदाय निवास करते हैं जिनके उत्थान के लिए हम अनेकों कार्यक्रम चला रहे हैं और निकट भविष्य में भी चलाएंगे.”

इसे भी पढ़ें: कमलेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़: संतान प्राप्ति के लिए रातभर हाथ में दीया लेकर की भगवान शिव आराधना, विदेशी जोड़ा भी आया नजर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H