जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा देने, कृषि की लागत को कम करने और रासायनिक कीटनाशकों का खेती किसानी में कम से कम उपयोग करने लगातार सार्थक पहल किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर 28 जुलाई, हरेली पर्व से पूरे प्रदेश में गोमूत्र की खरीदी 4 रुपए प्रति लीटर की दर से की जा रही है. हरेली पर्व से शुरू हुए गोमूत्र खरीदी कार्य में जांजगीर-चांपा जिला अब तक 5 हजार 93 लीटर की खरीदी के साथ पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है.

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन में जांजगीर-चांपा जिले में स्वसहायता समूह की महिलाएं गोमूत्र से जीवामृत और ब्रह्मास्त्र कीटनाशक बनाकर अपने आय के स्रोत में वृध्दि कर रही है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति भी और बेहतर हो रही है. जिले में स्वसहायता समूह की महिलाएं गोमूत्र से बने उत्पाद बेचकर लगभग 82 हजार रुपए का लाभ प्राप्त कर चुकी हैं. रासायनिक कीटनाशक के जगह गोमूत्र से बनने वाले उत्पाद जीवामृत और ब्रह्मास्त्र खेती किसानी के लिए ज्यादा फायदेमंद है. इसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता रासायनिक कीटनाशक से कई गुना अधिक है.

गोमूत्र खरीदी और गोमूत्र से कीटनाशक निर्माण किए जाने से स्व सहायता समूह की महिलाओं को भी आय का एक नया जरिया प्राप्त हुआ है. इसके तहत जांजगीर- चाम्पा जिले के दो गोठान विकासखंड अकलतरा के तिलाई एवं विकासखंड नवागढ़ के खोखरा गोठान में गोमूत्र खरीदी का कार्य किया जा रहा है. तिलई गोठान में स्वसहायता समूह की महिलाएं गोमूत्र से 200 लीटर जीवामृत और 721 लीटर ब्रह्मास्त्र बनाकर 646 लीटर उत्पाद बेचकर कुल 30 हजार 300 रुपए का लाभ प्राप्त कर चुकी हैं.
खोखरा गोठान में सागर स्वसहायता समूह की महिलाएं गोमूत्र से अब तक 724 लीटर ब्रह्मास्त्र और 400 लीटर जीवामृत के उत्पाद बेचकर 52 हजार 200 रुपए का लाभ प्राप्त कर चुकी हैं. समूह की महिलाओं ने बताया कि गोठान के माध्यम से अब तक केवल गोबर खरीदी कर और उससे बने उत्पाद बेचे जा रहे थे, लेकिन अब गोमूत्र का उपयोग कर उत्पाद तैयार करने से आय के नए स्रोत का सृजन हुआ है.

ब्रह्मास्त्र का उपयोग फायदेमंद
उप संचालक कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रह्मास्त्र का निर्माण नीम, धतूरा, बेसरम, आंक, सीताफल और गोमूत्र के मिश्रण से पूरी विधि अनुसार किया जा रहा है. इसका प्रयोग खेतों में कीटनाशक के रूप में किया जा रहा है. जीवामृत के छिड़काव से पौधे में वृद्धि होगी. गोमूत्र से बने कीटनाशक बाजार में मिलने वाले पेस्टिसाइड का बेहतर और सस्ता प्राकृतिक विकल्प है और इसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता रासायनिक कीटनाशक से कई गुना अधिक है. वर्तमान में जीवामृत 40 रुपए प्रति लीटर की दर से और ब्रह्मास्त्र 50 रुपए प्रति लीटर की दर से विक्रय किया जा रहा है.

दूसरे स्थान पर कबीरधाम जिला
जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए हरेली पर्व से गोठनों में गोमूत्र की खरीदी की जा रही है, जिसके तहत जांजगीर-चांपा जिला अब तक 5 हजार 93 लीटर गोमूत्र खरीदी के साथ प्रथम स्थान पर है. इसी प्रकार 2 हजार 9 सौ 26 लीटर की गोमूत्र खरीदी के साथ कबीरधाम जिला दूसरे स्थान पर, 2 हजार 9 सौ 93 लीटर गोमूत्र खरीदी के साथ कोरिया जिला तृतीय स्थान पर है और 2 हजार 3 सौ 84 लीटर गोमूत्र खरीदी के साथ रायपुर जिला चैथे स्थान पर है.