जांजगीर-चांपा. चलती कार में युवकों को स्टंट दिखाना महंगा पड़ गया. राहगीर ने वीडियो बनाकर एसपी विजय अग्रवाल को भेज दिया. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने स्टंट करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर उनकी कार जब्त कर ली है. मामला चांपा थाना क्षेत्र का है.
बता दें कि, 16 मार्च की रात्रि करीबन 12:05 को एल्ट्राज कार क्रमांक सीजी 11 ax 4794 के चालक और क्रेटा कार क्रमांक cg 11 az 2666 के चालक बैरियर चौक चाम्पा से हसदेव नदी की तरफ जाते समय अपने कार को तेजी से लापरवाही पूर्वक चलाकर स्टंट करते हुए सेल्फी ले रहे थे. जिसका वीडियो राह से गुजरने वाले राहगीर ने बनाकर एसपी विजय अग्रवाल को भेजा दिया.

वहीं एसपी ने वीडियो चाम्पा थानेदार को भेजते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद पुलिस ने दोनों कार चालकों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें एल्ट्राज कार के चालक का नाम 26 वर्षीय दुर्गेश पटेल निवासी बेलदारपारा और क्रेटा कार के चालक का नाम 35 वर्षीय कमलेश लाठरे निवासी भोजपुर है. उनके खिलाफ मामला दर्ज कर वाहनों को जब्त कर लिया गया है.
देखें VIDEO-
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक