रायपुर। जांजगीर चांपा के बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम ठरगाबहरा में आज सुबह अज्ञात नकाबपोश ने 6 वर्षीय अनुज कुर्रे नाम के बच्चे का अपहरण कर लिया. इस मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने एसपी पारुल माथुर से फोन में पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है. गृहमंत्री बच्चे के सकुशल घर-वापसी के लिए टीम गठित कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए है.
बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से बच्चे की एवज में 5 लाख की फिरौती भी मांगी है. पुलिस ने बताया कि बच्चा अपने घर के सामने सुबह 9:30 बजे करीब खेल रहा था. उसी समय एक बाइक सवार युवक वहां पहुंचा और बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने साथ बैठा कर ले गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अपहरणकर्ता का मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर पुलिस आरोपी तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है.