रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण पहुंचे, जहां उन्होंने राम मानस के मंच में राम भजन गाते नजर आए. इसके साथ ही भूपेश ढोलक और झांझ मजीरा बजाते हुए भक्ति में लीन हो गए. ढोलक की थाप और झांझ की झनकार सुनकर लोग भक्तिमय हो उठे. उन्हें इस तरह भक्ति में मग्न देख लोग टकटकी लगाए बैठ गए.

वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मझे हुए कलाकार की तरह ढोलक और झांझ बजा रहे हैं. श्री राम श्री राम जय-जय-राम, सीता राम मनोहर जोड़ी, दशरथ नंदन जनक किशोरी का कीर्तन भी गाते दिखे. इस दौरान राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास समेत कई कलाकार मौजूद रहे.

बता दें कि इससे पहले सीएम भूपेश शिवरीनारायण मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की थी. साथ ही उन्होंने मठ परिसर में उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया. प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने भगवान राम से छत्तीसगढ़ियों का जुड़ाव किस रूप में इस पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ियों की हर संस्कृति में भगवान राम समाहित हैं. उन्होंने कहा- हमन इँहा भाँचा राम और राम ही भाँचा हे.