रवि गोयल,जांजगीर चाँपा। जिले में फिर एक व्यापारी लूट का शिकार हुआ है. दो अज्ञात नकाबपोश युवक रास्ता पूछने के बहाने व्यापारी के पास रखे 2 लाख 40 हजार लूट कर फरार हो गए. मामला चंद्रपुर थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मताबिक किराने के थोक व्यापारी महावीर प्रसाद अग्रवाल आज शाम करीब साढ़े सात बजे स्कूटी में अपने दुकान से घर जा रहा था. व्यापारी के पास दुकान की बिक्री की 2 लाख 40 हजार और दुकान के कागजात बैग में रखा हुआ था. रास्ते में दो अज्ञात नकाबपोश युवक स्कूटी में आए और व्यापारी से मंदिर जाने का रास्ता पूछने लगे.
जिसके बाद व्यापारी अपनी स्कूटी रोक रास्ता बताने लगा. इसी बीच पीछे में बैठे एक नकाबपोश युवक ने व्यापारी के पास रखे बैग को लूट लिया और दोनों वहां से फरार हो गए. जिसके बाद घटना की जानकारी चंद्रपुर पुलिस को दी गई. व्यापारी की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है.