जन्माष्टमी आज यानी 30 अगस्त (सोमवार) को है. हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. इस साल जन्माष्टमी कई शुभ संयोग में मनाई जा रही है. भगनाम श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के दिन कुछ उपायों को करने से भक्तों पर भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा होती है.

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, Janmashtami के दिन घर पर गाय या बछड़े की मूर्ति लाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.

Janmashtami के दिन कन्याओं के बुलाकर खीर खिलाएं. ऐसा लगातार पांच शुक्रवार तक करें. मान्यता है कि ऐसा करने से नौकरी और व्यापार में तरक्की मिलती है और आमदनी में वृद्धि होती है.

जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को चांदी की बांसुरी अर्पित करें. पूजा के बाद इस बांसुरी को तिजोरी या पर्स में रखें. मान्यता है कि ऐसा करने से धन लाभ होता है.

Janmashtami के दिन राधा-माधव को 56 भोग लगाएं. कहते हैं कि ऐसा करने से श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

जन्माष्टमी के दिन शाम को तुलसी पूजा करनी चाहिए. कहते हैं कि ऐसा करने कर्ज से मुक्ति मिलती है.

जन्माष्टमी के दिन रात 12 बजे दूध में केसर मिलाकर श्रीकृष्ण का अभिषेक करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से सुख-समृद्धि और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.

Janmashtami 2021: कन्हैया को अपनी राशि के मुताबिक लगाएं भोग… सारे कष्ट होंगे दूर