भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी (Janmashtami 2021) मनाई जाती है. जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. इस दिन लोग व्रत रखते हैं. और मध्यरात्रि में जन्मोत्सव का उत्सव मनाया जाता है. इस साल जन्माष्टमी का पर्व 30 अगस्त 2021 को मनाया जाएगा.
धार्मिक मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म इसी तिथि को रोहिणी नक्षत्र और वृष लग्न में हुआ था. ज्योतिषीय मान्यता है कि इस दिन (Janmashtami 2021) राशि के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण को शृंगार और भोग लगाने से जातकों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
जाने आपकी राशि के मुताबिक क्या लगाना चाहिए कान्हा को भोग
मेष राशि
इस राशि के जातकों को भगवान श्रीकृष्ण का श्रृंगार लाल रंग के कपड़े से करने के बाद उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाना चाहिए.
वृषभ राशि
जन्माष्टमी के दिन वृषभ राशि के जातकों को मुरलीवाले को माखन का भोग लगाना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि ये सब करने से भगवान उनकी सारी परेशानियों को दूर कर देंगे.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण भगवान का चंदन से तिलक करना और उसके बाद उन्हें भोग में दही अर्पण करना चाहिए. फिर भगवान के सामने हाथ जोड़कर अपनी अर्जी लगाएं.
कर्क राशि
इस राशि के जातकों को भगवान श्रीकृष्ण का सफेद वस्त्र से श्रृंगार करना चाहिए और फिर उन्हें दूध और केसर का भोग लगाना चाहिए.
सिंह राशि
जन्माष्टमी के दिन सिंह राशि के लोगों को कान्हा जी का श्रृंगार गुलाबी रंग के कपड़ों से करना चाहिए. इसके बाद अष्टगंध का तिलक लगाना चाहिए. प्रसाद में उन्हें माखन-मिश्री चढ़ाएं.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों को जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को हरे रंग के वस्त्रों से सजाएं. इसके बाद उन्हें मावे का भोग जरूर लगाएं.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के जातकों को जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को गुलाबी रंग के वस्त्र पहनाएं और इसके बाद उन्हें घी का भोग लगाएं.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लाल वस्त्र पहनाएं और साथ ही उन्हें माखन या दही जरूर चढ़ाएं.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों को जन्माष्टमी पूजा पर भगवान श्रीकृष्ण को पीले वस्त्र पहनाने चाहिए. इसके बाद भगवान को प्रसाद भी पीले रंग से बनी मिठाई जरूर चढ़ाएं.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों को कान्हा जी को नीले वस्त्रों से श्रृंगार करना चाहिए और पूजा में उन्हें मिश्री का भोग लगाना चाहिए.
कुंभ राशि
कुभ राशि के जातक जन्माष्टमी पूजा पर भगवान श्रीकृष्ण को नीले रंग का वस्त्र पहनाएं. फिर कान्हा को बालूशाही का भोग लगाएं.
मीन राशि
जन्माष्टमी पर मीन राशि के जातकों को भगवान श्रीकृष्ण को पीतांबरी वस्त्र और पीले ही रंग के कुंडल पहनाएं. फिर भोग में केसर और बर्फी चढ़ाएं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक