रायगढ़. अखिल भारतीय अघरिया समाज रायगढ़ नगर इकाई महिला मंच के संयोजन में कोतरा रोड अघरिया सदन में जन्माष्टमी पर्व धूम-धाम से मनाया गया इस अवसर पर बालकृष्ण सज्जा, श्रीकृष्ण श्रृंगार प्रतियोगिता, ड्राइंग एवं रंगोली प्रतियोगिता, जलेबी दौड़ , नीबू चम्मच दौड़, छप्पन भोग प्रस्तुति सहित विविध प्रतियोगिताओं में सामाजिक महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय अघरिया समाज महिला नगर इकाई के अध्यक्ष सावित्री पटेल, पूर्व अध्यक्ष अनुपमा पटेल, सचिव मंजू पटेल, क्रीड़ा सचिव हेमलता पटेल , सांस्कृतिक सचिव धनमती पटेल, सह सांस्कृतिक सचिव सुशीला पटेल,सहित उनके पूरे कार्यकारिणी की सक्रिय भागीदारी एवं सदस्य फूल पटेल, सत्या पटेल, अरुणा, सरिता, रूपा, कुंती, विमला, कमला, त्रिवेंणी,किरण, रामेश्वरी, पुष्पा ,कामिनी, ज्योति शर्मिला, लता की उपस्थिति रही।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन एवं निर्णायक के रूप में योगदान प्रवक्ता भोजराम पटेल , छबी नायक एवं राजकमल पटेल, चंद्रकांती पटेल खरसिया द्वारा किया गया वहीं नन्ही बालिका अपेक्षा पुत्री संगीता पटेल ने इंडिया गॉट टेलेंट की तर्ज पर अघरिया गॉट टेलेंट की प्रस्तुतु दी । विभिन्न प्रतियोगिताओं के कुशलता पूर्वक संपादित करने में अघरिया समाज रायगढ़ नगर इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पटेल व पदाधिकारी राजकमल पटेल, प्रमोद पटेल , घनश्याम पटेल, भुवन पटेल, सौरभ पटेल ने विशेष सहयोग दिया । प्रतियोगिता में शामिल विजेता प्रतिभागियों की विशेष पुरुस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित करने की घोषणा की गई।

नन्हें बच्चों ने किया विशेष प्रभावित :

अघरिया सदन जन्माष्टमी पर्व के सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे बालक बालिकाओं के मनमोहक साज सज्जा एवं नृत्य ने उपस्थित जनों को विशेष रूप से प्रभावित किया जिससे निर्णायक गण भी असमंजस में थे दर्शकों में विशेष प्रभाव के आधार पर कु. कुहू पुत्री मंजू खगेश पटेल को नृत्य विधा में प्रथम स्थान के लिए चुना गया एवं सभी प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
श्रद्धालुओं को खिलाया खिचड़ी प्रसाद :

अघरिया सदन के सामने समाज की ओर से विशेष स्वादिष्ट खिचड़ी प्रसाद का वितरण जन्माष्टमी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किया गया जिसमें रायगढ़ नगर इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पटेल, नगर इकाई के पदाधिकारियों की भागीदारी रही एवं केंद्रीय पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, केंद्रीय सचिव दीनदयाल पटेल, युवा सह संयोजक डॉ योगेश पटेल, कुंजराम पटेल, राजेंद्र पटेल, मेघनाथ पटेल, खगेश्वर पटेल, पुन्ननन्द पटेल, शत्रुघन पटेल, दिनेश पटेल, मनोज नायक , संदीप चौधरी, ओंकार पटेल, देवराज पटेल ,डॉ. अजय पटेल, पुसौर क्षेत्र के अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, निराकार चौधरी, दुर्गा पटेल, रमेश चौधरी, खरसिया क्षेत्र के अध्यक्ष अवधराम पटेल, रायगढ़ ग्रामीण के अध्यक्ष डमरू पटेल, नीलमणी पटेल, राकेश पटेल, रामअवतार पटेल , डभरा क्षेत्र के कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र पटेल, मनीष चौधरी एवं समाज के उत्साही सक्रिय सदस्य डॉ. दिनेश पटेल , डॉ शिव कुमार नायक, पुरषोत्तम पटेल, सहित भारी संख्या में सामाजिक सदस्यों की विशिष्ट उपस्थिति रही।

उमेश पटेल व ओपी चौधरी भी पूजा अर्चना में हुए शामिल :
खरसिया विधायक प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष उमेश पटेल एवं अभी हाल ही में कलेक्टरी छोड़ भाजपा में शामिल आईएएस ओमप्रकाश चौधरी दोनों 1 सितंबर को अघरिया सदन रायगढ़ पहुँचकर समाज द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व में शामिल हुए । दोनो युवा नेताओं को सामाजिक पदाधिकारियों द्वारा विशेष स्वागत करते हुए भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना कराई गई । इस अवसर पर उनके द्वारा स्वजातीय बंधुओं को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देने के साथ सबके लिए मंगल कामना भी की गई ।