पंकज सिंह भदौरिया, दन्तेवाड़ा. आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर वर्षों से फरार चल रहा, जनमिलिशिया नक्सली संगठन के कमांडर लक्षु मड़कामी को जवानों की टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. नक्सलियों के सर्चिंग के लिए निकाली जवानों की टीम नें मड़कामीरास के जंगल से घेराबंदी करके उक्त नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई डीआरजी और जिलाबल की संयुक्त टीम ने किया है. जिस पर प्रदेश सरकार के द्वारा एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था.

मिली जानकारी के मुताबिक एक लाख रुपए का इनामी नक्सली लक्षु मड़कामी नक्सलियों के लिए गांव में मीटिंग की व्यवस्था करना, सड़क खोदना, संत्री ड्यूटी करना सहित कई गतिविधियों में संलिप्त था. यह नक्सली क्षेत्र के समलवार, गुनियापाल, हिरोली सहित इलाके में सक्रिय भूमिका में था.

गौरतलब है कि नक्सलियों के द्वारा ग्रामीण इलाकों में मीटिंग करके निर्देशों ग्रामीणों को धमकाने और जानलेवा करना सहित कई प्रकार की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना का काम करता था. पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद काफी लंबे समय से यह फरार चल रहा था.