नई दिल्लीडोकलाम विवाद पर भारत को कुटनीतिक तौर पर बड़ी सफलता मिली है. डोकलाम पर चीन से तनातनी के बीच जापान भारत के पक्ष में आ गया है. जापान ने डोकलाम में भारतीय सैनिकों की तैनाती को सही ठहराया है. हांलाकि, जापान ने ये भी कहा है कि विवाद को भारत, चीन औऱ भूटान को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहिए. जापान पहला देश है जिसने डोकलाम विवाद पर खुलकर अपनी बात रखी है.

भारत में जापान के राजदूत केनजी हिरामात्सु ने कहा कि जापान मानता है कि डोकलाम चीन और भूटान के बीच विवादित क्षेत्र है जिसे दोनों देश बातचीत कर रहे हैं जबकि भारत ने अपने सैनिक भूटान के साथ एक समझौते के तहत वहां तैनात किया हुआ है.

हिरामत्सू ने कहा कि भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ये स्पष्ट कर दिया है कि भारत समाधान खोजने के लिए चीन के साथ राजनयिकों के ज़रिए बातचीत जारी रखेगा. जापान बातचीत के इस दृष्टिकोण को महत्वपूर्ण मानते हैं.