रायपुर- नगरीय निकाय चुनाव में जहां अधिकांश जगहों पर कांग्रेस पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए नगर सरकार बनाई है,वहीं जशपुर इलाके में पार्टी की हार सियासी गलियारे में चर्चा का विषय है.जशपुर जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद में कांग्रेस के केवल एक पार्षद जीतने में सफल हुए जबकि 20 सदस्यों वाली पालिका में भाजपा ने 16 पार्षदों के साथ अपनी सरकार बनाई.जशपुर में कांग्रेस की हार पर लल्लूराम डॉट कॉम ने स्थानीय विधायक विनय भगत से खास बातचीत की.
जशपुर विधायक ने कहा कि सबसे पहले मैं जशपुर के बारे में बोलना चाहता हूँ.पहले जशपुर में किसी भी वार्ड में खड़ा करने के लिए कांग्रेस से प्रत्याशी नहीं मिलता था,लेकिन अब हमें गर्व है कि सभी 20 वार्ड में कांग्रेस के प्रत्याशी पूरी दमदारी से जोश खरोश से लड़े. विनय ने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश में जबसे सरकार बनी है,हमारी योजनाओं जैसे राशन कार्ड देने,पट्टा देने जैसे अन्य कामों से पब्लिक बहुत ख़ुश है. उन्होंने कहा कि जशपुर के आम लोगों ने निर्वाचन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,भले ही रिज़ल्ट हमारे पक्ष में नहीं रहा है,लेकिन बहुत ही कम वोटों से हमारी पराजय हुई है.वार्ड क्रमांक 15 की बात करें तो एक वोट से हारे हैं,वार्ड क्रमांक एक में मात्र 9 वोट से और वार्ड क्रमांक 17 से भी कम वोटों से हारे हैं. ऐसा ही कई वार्ड है,जिसमें कुछ ही वोट से हारे हैं अगली बार बेहतर प्रयास करेंगे इसे हम हार नहीं मानते हम हर वार्ड से जीते हैं
विनय भगत ने कहा कि हमारी कांग्रेस की सरकार किसान हितैषी सरकार है. माननीय भूपेश बघेल की अगुवाई में जो सरकार चल रही है,उसका लाभ जशपुर जैसे आदिवासी बहुल इलाकों को भरपूर हो रहा है.जशपुर इलाके में हो रहे विकास से मैंने मुख्यमंत्री को भी समय समय पर अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि जशपुर आदिवासियों का क्षेत्र है और यहाँ बहुत ही प्रतिभावान लोग निवासरत हैं. विनय भगत ने अपने एक साल की उपलब्धि के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि जशपुर में हॉकी के लिये एस्ट्रो टर्फ लगवाना है.उन्होंने कहा कि यहां बड़े बड़े खिलाड़ी हैं.ओलंपिक जैसे बड़े बड़े इवेंट में खेले हैं.हमारे खिलाड़ी जो वहाँ हॉकी स्टेडियम अधूरा पड़ा था,इसको पूरा करने के लिए पूरा ब्यौरा मुख्यमंत्री को दिया हूँ और प्रयास किया हूँ.मुख्यमंत्री जी खेल के दिशा में बहुत ही ध्यान देते हैं और सबसे बड़ी उपलब्धि है कि एनियंस कॉलेज का मैदान बहुत जल्द बनेगा. उन्होंने कहा कि सन्ना को तहसील बनाने का प्रयास जो मैंने किया है,वह प्रयास सफल होने जा रहा है और सन्ना तहसील बनने की प्रक्रिया में हैं.इसके अलावा हर जगह मै जाकर जो टावर लगाने की बात किया था,उसके लिए भी लगातार प्रयासरत हूं और कई इलाकों में मोबाइल टॉवर लगवा दिया हू और अब वहां के लोग अब फ़ोन से बात करते हैं ये गर्व की बात है
विनय भगत ने कहा कि दो-तीन जगहों पर पुलिस निर्माण की मांग सालों से लोग कर रहे थे,लेकिन मैंने व्यक्तिगत रुप से प्रयास किया, जिसके अच्छे नतीजे सामने आ रहें हैं.जैसे लावा नदी का काम हो गया है बहुत सारे रोड के लिए अप्रूवल हो गया है.इस तरह लोगों को बहुत जल्द ही परिवर्तन दिखेगा.उन्होंने बताया कि जशपुर में पर्यटन की दृष्टि से विकास की अपार संभावनाएँ हैं और इसके लिये उन्होंने कई प्रयास किये हैं,जिसके अच्छे परिणाम जल्द दिखाई देंगे.उन्होंने चाय बागानों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां की चाय बागान की चाय असम और पश्चिम बंगाल की चाय से ज्यादा प्रसिद्ध होने लगा है और इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री भी बहुत रुचि ले रहें हैं और उन्होंने कहा है कि यहां के चाय बागानों के विकास के लिये सरकार प्रतिबद्ध है और यहां चाय बागान के क्षेत्र का और विस्तार किया जायेगा.