अजय सूर्यवंशी,जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में भोली भाली आदिवासी लड़कियों को बहला-फुसला कर देहव्यापार के धंधे में धकेला जा रहा है. लड़कियों को महानगरों की चकाचौंध भरी जिंदगी का सपना दिखाया जाता है. महिला पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश में आर्केस्ट्रा कलाकार बनाने का झांसा देकर उन्हें देहव्यापार के दलदल में ढकेलने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में सरगना समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक नाबालिग लड़की, महिला और दो लड़के शामिल हैं. मामले की शिकायत नारायणपुर थाना क्षेत्र में दर्ज कराई गई थी.

पीड़िता की मां ने बताया कि 19 फरवरी को बतौली की एक लड़की घर आई और बच्ची को बेर खाने के बहाने घर से ले गई. बच्ची ने अपनी माँ को बताया कि सहेली घर से आर्केस्ट्रा कम्पनी में काम करके 15 हजार रुपए महीना कमाने कहकर ठगकर अंबिकापुर ले गई. वहां से उसे नशीली चीज खिलाकर बेहोशी की हालत में यूपी ले गए.

इसे भी पढ़ें- शराब तस्करी मामला: दो मंत्रियों से जुड़े आरोपियों के तार ! 

जिसके बाद उसे बिंदास आर्केस्ट्रा ग्रुप का संचालक मनोज कुमार और अन्नू उर्फ सनम, गोलू ने उसे एक छोटे से कमरे में बंद रखा. लड़की को उनके अनुसार नाचने के लिए दबाव बनाया गया. नाबालिग बच्ची ने जब इसका विरोध किया और वापस घर आने की जिद करने लगी, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की.

पीड़िता की मां ने यह भी बताया कि नारायणपुर पुलिस समय से नहीं पहुंचती, तो लड़की को आरोपियों ने 12 मई को देहव्यापार में भेजने का प्लान बना लिया था. पीड़िता ने यह भी बताया कि वहां 6 लड़कियां और थीं, लेकिन कहाँ गायब हो गईं उसे नहीं पता.

इसे भी पढ़ें- ‘लाल आतंक’ में कोरोना का खौफ: सरेंडर किए गए 2 नक्सली मिले पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती 

मनीष कुंवर एसडीओपी ने बताया कि जशपुर जिले में मानव तस्करी का धंधे मे लिप्त 4 आरोपियों को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के करमा थाना इलाके में दबिश देकर गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से एक नाबालिग बच्ची को मुक्त कराया गया है.

इसे भी पढ़ें-  कोरोना ने ली अधिकारी की जान: CCF अनिल सोनी का निधन, निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज

उन्होंने बताया कि फरवरी महीने में नारायणपुर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. गुम बच्ची के मोबाइल फोन के सहारे वह उत्तर प्रदेश में होने की जानकारी मिली थी. जिस पर पुलिस की टीम ने सोनभद्र से बदमाश गिरोह के सरगना को हिरासत में लेने के बाद दो युवती सहित 4 आरोपियों को पकड़ा है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material