स्पोर्ट्स डेस्क. जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं, टीम इंडिया के मैच विनर खिलाड़ी हैं और क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं, बहुत ही कम समय में जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज अपनी एक अलग पहचान बनाई है, और टीम इंडिया में भी अपना खास स्थान बनाया है.

और ये हो सका है लगातार मैच दर मैच बेहतरीन प्रदर्शन से, लेकिन पिछले कुछ सीरीज से जसप्रीत बुमराह बाहर चल रहे हैं क्योंकि वो चोटिल थे, ऑपरेशन भी हुआ, और अब वो फिट हो चुके हैं, और कुछ समय से टीम इंडिया में वापसी के लिए लगातार अपनी फिटनेस हासिल कर रहे हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम में अभी हाल ही में वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के साथ जसप्रीत बुमराह ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया जिससे वो अपनी फिटनेस हासिल कर सकें.

और अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में सेलेक्ट कर लिया गया है.

लेकिन उससे पहले जसप्रीत बुमराह रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में अपनी फिटनेस साबित करने मैदान में उतरने वाले हैं, और ये मैच बहुत ही खास होने वाला है, 25 दिसंबर बुधवार के दिन से शुरू होने वाले इस मुकाबले में गुजरात और केरल के बीच मैच खेला जाएगा, जिसमें जसप्रीत बुमराह भी मैदान पर उतरेंगे, और गेंदबाजी करेंगे, बुमराह गुजरात की टीम से खेलेंगे, और इस मैच पर सबकी नजर रहेगी, कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर नजर रखने के लिए खुद टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद भी मैदान में रहेंगे.

अब देखना ये है कि जसप्रीत की लंबे वक्त बाद मैदान में वापसी कैसी रहती है.