सत्या राजपूत रायपुर। राजधानी में पीलिया का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. मरीजों की संख्या बढ़ते-बढ़ते 900 को पार कर गई है, इसमें से 713 लोगों में पानी की वजह से रोग की चपेट में हैं, तो दूसरे लोगों में अन्य कारणों से पीलिया पाया गया है.

राजधानी में पीलिया का क्या हाल है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग पीलिया को लेकर डेली रिपोर्ट देने लगा है. ताजा जानकारी के मुताबिक, 3428 लोगों का सैंपल लिया गया है, जिसमें से 905 लोगों पीलिया पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 604 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

विभाग की ओर से 3 मरीजों की पीलिया से मौत की आधिकारिक पुष्टि भी की गई है. लेकिन जानकारों की माने तो राजधानी में तीन नहीं बल्कि जच्चा-बच्चा को मिलाकर अब तक पीलिया से 5 मौतें हो चुकी है. पीलिया से पीड़ित लोगों का इलाज मेकाहारा, जिला अस्पताल, आयुर्वेदिक कॉलेज के अलावा निजी अस्पतालों में भी चल रहा है.

हेल्थ पीआरओ डॉ अखिलेश ने बताया कि वायरल हेपेटाइटिस का संक्रमण काल 2 से 6 हफ्ते का होता है, यह समय बितने वाला है. पहले से अब पीलिया के मरीज कम आने रहे हैं. पीलिया पर लगातार कंट्रोल किया जा रहा है. अब तक 664 मरीज पीलिया के गंभीर मरीज मिले हैं, बाकी मरीजों में बिलीरूबिन की मात्रा बहुत कम पाई गई है.