कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. प्रेम प्रसंग को लेकर केराकत कोतवाली में युवक और युवती समेत दोनों के परिजन की मौजूदगी में सुलह समझौते की बात हो रही थी. इस दौरान बात ना बनती देख युवती ने जहर खा लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.
स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही चर्चा के मुताबिक केराकत कोतवाली क्षेत्र के चौकिया नई बाजार गांव निवासी एक युवती का क्षेत्र के गंगोली गांव निवासी दीपक से प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों पक्ष और परिजनों की मौजूदगी में सुलह करने का प्रयास किया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें : दहेज की लालच में गिरे ससुराली, पीड़िता से की मारपीट फिर घर से निकाला, पति और सास समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज
अपने हिसाब से मामला तय होता ना देख युवती ने जहर खा लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. इसके बाद उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल इलाज जारी है. इस संबंध में केराकत कोतवाली प्रभारी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि उसने थाने में कुछ नहीं खाया है पहले ही से कुछ खाया था. फिलहाल आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा लिखकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

