हाल ही में सिंगर सोना महापात्रा ने सुफी कवि अमीर खुसरो का एक गाना गाया है .. तोरी सुरत गाने के बोल हैं… जो कि YouTube  और दूसरे माध्यम से जमकर सुना जा रहा है. लेकिन कुछ लोगों इस पर आपत्ति है. मदारिया सूफी फाउंडेशन नाम के एक संगठन को इस गाने में अश्लीलता नजर आ रही है. ये संगठन सोना महापात्रा को धमकाने के साथ ही. इस गाने को सोशल प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग कर रहा है. इस संगठन को शायद सोना के ड्रेस को लेकर आपत्ति है  सोना ने धमकी वाली बात की जानकारी मुंबई पुलिस को टैग करते हुए ट्विटर पर दी.

 

सोना के इस ट्विट पर उनका बचाव करने के लिए लोग सामने आए. जानेमाने गीतकार जावेदअख्तर ने सोना के बचाव में इस मदारिया सूफी फाउंडेशन को लताड़ा वो सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाला है. जावेद अख्तर ने ट्विट करते हुए लिखा अमीर खुसरो के गीत पर सोना महापात्रा द्वारा बनाए गए गाने पर आपत्ति ज़ाहिर करने वाले संस्थान की मैं कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं. इन मुल्लों को ये पता होना चाहिए कि अमीर खुसरो किसी की जागीर नहीं हैं. वो हम सबके, पूरे भारत के हैं.

 

’