नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने MA, M.Sc और MCA के पीजी पाठ्यक्रमों के लिए ली गई प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जेएनयू के इन पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए देशभर से विभिन्न राज्यों के हजारों छात्रों ने आवेदन और प्रवेश परीक्षाएं दी थीं. JNU अब एमए, एमएससी और एमसीए की प्रवेश परीक्षा में अर्जित किए गए अंकों के आधार पर सफल उम्मीदवारों का चयन कर रहा है. विश्वविद्यालय ने दाखिले के लिए ऐसे सफल छात्रों की सूची जारी कर दी है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई यह पहली लिस्ट है. छात्र अपने रोल नंबर के जरिए यह लिस्ट वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

कृषि कानूनों की वापसी का विधेयक सरकार ने लोकसभा में किया सूचीबद्ध, सोमवार को ही सदन में पेश किया जाएगा वापसी का बिल

 

इससे पहले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने पीएचडी और एमफिल के लिए आयोजित की गई परीक्षा के नतीजे 18 जनवरी को घोषित किए थे. इन नतीजों के आधार पर जेएनयू में पीएचडी दाखिले शुरू किए गए हैं. विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह परिणाम जारी किए हैं. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पीएचडी, एम फिल और अन्य स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं 20 से 23 सितंबर के बीच आयोजित करवाई गई थीं.

पंजाब: पूर्व चीफ इंजीनियर सुरेंद्र पाल सिंह के ठिकानों पर छापेमारी, 6 करोड़ 70 लाख रुपए बरामद, जांच जारी

 

गौरतलब है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया जैसे केंद्रीय विश्वविद्यालयों में भी पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा ली जा चुकी हैं. यहां भी पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा परिणाम सार्वजनिक किए जा चुके हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय के मुताबिक, इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजी कोर्स में हर सीट के लिए औसतन 9 छात्रों ने आवेदन किया है. दिल्ली विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में लगभग 20,000 सीटें हैं, लेकिन इन पाठ्यक्रमों में करीब 1.80 लाख छात्रों ने आवेदन किया है.

रिटायरमेंट से 3 दिन पहले अस्थाना की दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

 

वहीं हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) में अब पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार ने कहा कि पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिले 25 विभागों की 166 सीटों के लिए आयोजित किए गए हैं. आवेदन प्रक्रिया 29 नवम्बर तक चलेगी. 19 दिसम्बर 2021 को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.