पवन दुर्गम,बीजापुर। दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती थाना मिरतुर-किरंदुल के सरहदी क्षेत्र के तिमेनार-इंड्रीपाल जंगल में सुरक्षाबल के जवानों ने माओवादी कैम्प ध्वस्त किया है. उसके बाद माओवादियों के कैम्प से भारी मात्रा में विस्फोटक, दैनिक उपयोगी सामग्री और इंफ्रारेड थर्मामीटर भी बरामद किया है. नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सर्चिंग पर निकले दंतेवाड़ा के डीआरजी और बीजापुर के डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ व कोबरा के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई की है.
जवानों को जंगल में आता देख माओवादी अपना डेरा छोड़कर भाग खड़े हुए. फिर माओवादियों डेरा की सर्चिंग के दौरान कैम्प से टिफिन बम, पाईप बम, वायर, नक्सली वर्दी, दवाईयां, इंफ्रारेड थर्मामीटर, नक्सली साहित्य, बैनर, पोस्टर, पिट्ठू, प्रशिक्षण सामान, बर्तन और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई. मौके पर माओवादी की डेरा को ध्वस्त किया गया. डेरा छोड़कर भागे माओवादियों की सर्चिंग की जा रही है.
इंफ्रारेड थर्मोमीटर मिलने से यह साफ हो गया है कि नक्सली भी कोरोना महामारी से नहीं बच सके हैं. नक्सली भी अपने सदस्यों का लगातार तापमान जांच कर रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमित नक्सली की पहचान की जा सके. बता दें कि यह बीते 4 दिनों में लगातार चौथा नक्सली घटना या मुठभेड़ है.