दिल्ली। सीएजी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि देश के जवान बेहद विपरीत हालात में सियाचिन जैसी खतरनाक जगह पर बिना उफ किये देश की सरहदों की हिफाजत करने में लगे हैं।

सीएजी रिपोर्ट में बताया गया कि सियाचिन, लद्दाख और डोकलाम जैसे ऊंचे क्षेत्रों में तैनात सैनिकों को जरूरत के मुताबिक खाना तक नहीं मिल पा रहा है। इतना ही नहीं सैनिकों को कपड़े, जूते, स्लीपिंग बैग और सन ग्लासेज की भी कमी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद भी हमारे बहादुर जवान मोर्चे पर डटे हैं।

सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जवानों ने लगातार चार सालों तक बर्फीले स्थानों पर पहने जाने वाले कपड़ों और दूसरे सामानों की किल्लत झेली। संसद में पेश की गई भारतीय नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक(सीएजी) की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है।