लखनऊ. समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ सांसद और सिने तारिका जया बच्चन ने तीसरी बार एक ही जिले को गोद लिया है. जया बच्चन ने अपने पिछले 2 कार्यकालों में भी भदोही जिले को गोद लिया था. जबकि इस कार्यकाल में भी उन्होंने भदोही को अपना नोडल जिला बनाया है. उनकी सांसद निधि से जिले का कायाकल्प करने का रोड मैप तैयार किया जा रहा है.

क्या है रोड मैप

भदोही जिले में विकास की गंगा बहाने के लिए प्रथम चरण में सुरियावां, ज्ञानपुर और भदोही में इंटरलॉकिंग के कार्य किए जाने का प्रस्ताव है. जिसके लिए 1 करोड़ 30 लाख रुपये आवंटित भी कर दिए गए हैं. वहीं दूसरे चरण में नाली और जिले अंतर्गत गांव के परिषदीय विद्यालयों की अवस्थापना सुविधा को व्यवस्थित करने पर ध्यान दिया जाएगा. बता दे कि जया बच्चन ने पहली बार 2012 में भदोही जिले को गोद लिया था. जिसके बाद तीसरी बार उन्होंने इसे फिर से गोद लिया है.

कालीन नगरी भदोही को राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने एक दशक पहले अपना नोडल जिला बनाया था. इसके बाद उन्होंने भदोही ब्लॉक के लागनबारी और दत्तीपुर गांवों को भी गोद लिया. नाली, इंटरलॉकिंग, सौर ऊर्जा पैनल के अलावा सीसी रोड के निर्माण के लिए करोड़ों रुपये जारी किए गए थे.