
CG Crime News: प्रतीक चौहान. ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां दुर्ग के वैशाली नगर निवासी टी. राजेश्वर राव ने आरोपी एम. हर्षवर्धन रेडडी पर 20 लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.
Click

आप भी रहे सावधान, जाने कैसे हुई ठगी?
टी. राजेश्वर राव ने पुलिस को बताया कि आरोपी हर्षवर्धन रेडडी ने Prop Trade Account खोलने के बहाने अलग-अलग किश्तों में 20 लाख रुपये लिए और कई महीनों तक टालमटोल करता रहा. जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने जवाब देना बंद कर दिया और बाद में अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया. आरोपी ने पहली बार नहीं की ऐसी ठगी
जांच में पता चला कि आरोपी पहले भी कई लोगों को इसी तरह ठग चुका है. उसके खिलाफ तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. फिलहाल, आरोपी तमिलनाडु की त्रिपुर जेल में बंद है.