Jaya Ekadashi 2024: आज माघ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है और इसे जया एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज 20 फरवरी 2024 को माघ माह की आखिरी एकादशी है. शास्त्रों में इस एकादशी का बड़ा ही महत्व बताया गया है. जो व्यक्ति भगवान श्री विष्णु के निमित्त व्रत कर उनकी उपासना करता है तो उसकी सुंदर और स्वस्थ संतान प्राप्ति की कामना पूरी होती है.
इसके आलावा जो व्यक्ति ऐश्वर्य, संतति, स्वर्ग, मोक्ष, सब कुछ पाना चाहता है, उसे भी यह व्रत करना चाहिए. एकादशी के दिन क्या-क्या उपाय करना चाहिए जानिए…
इन उपायों से भी होगा लाभ (Jaya Ekadashi 2024)
- इस दिन लक्ष्मी माता और तुलसी माता को श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें. जया एकादशी पर दान करने का विशेष महत्व माना जाता है. इसलिए अपने जीवन की सभी मुश्किलों को दूर करने के लिए जया एकादशी के दिन किसी गरीब या जरूरतमंद को भोजन कराएं.
- जया एकादशी पर श्रीमद् भागवत कथा का पाठ करना पुण्यदायक माना जाता है.अगर आप संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं, तो एकादशी के दिन पीले ताजा फूलों की माला बनाकर भगवान विष्णु को चढ़ाएं.साथ ही भगवान को चंदन का तिलक लगाएं.
- अगर आप अपने जीवन में सफलता और रिश्तों के बीच सामंजस्य बनाये रखना चाहते हैं, तो एकादशी के दिन आपको पांच मुखी रुद्राक्ष की पूजा करके उसे गले में धारण करना चाहिए.
- अगर आप अपनी संतान के करियर की बेहतरी सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो एकादशी के दिन अपने बच्चे के मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं. साथ ही जरूरतमंद को पीला कपड़ा गिफ्ट करें.
- अपनी संतान के आर्थिक पक्ष को मजबूत करना चाहते हैं, तो एकादशी के दिन 5 सफेद कौड़ियाँ लेकर, उनकी उचित प्रकार से पूजा करें. पूजा के बाद उन्हें एक लाल कपड़े में बांधकर अपनी संतान को संभालकर रखने के लिये दे दें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक