मुजफ्फरनगर. राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह चौधरी मुजफ्फरनगर के सावटू गांव पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत किया हुआ. इस दौरान भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान भी समारोह में शामिल हुए.

रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार से नौजवान निराश है. उत्तर प्रदेश में इंजीनियरिंग डिग्रीधारी युवक जूनियर इंजीनियर भी नहीं बन पा रहे हैं. नौजवानों की भर्ती नहीं की जा रही है. उनकी उम्र निकलती जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के साथ व्यवस्था की लड़ाई लड़नी होगी. चौधरी जयंत ने कहा कि चालू पेराई सत्र में अभी तक गन्ने का भाव घोषित नहीं किया है. भाजपा नेता हर छोटे-छोटे मामले में हिंदू-मुस्लिम की बात करते हैं, नौजवानों के सोचने समझने की क्षमता खत्म कर रहे हैं. जो पहले हुआ था, आगे नहीं होने देंगे, लड़ाई लंबी है, लेकिन किसान हित में लड़ाई लड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें – RLD प्रमुख जयंत चौधरी का बड़ा बयान, बोले- अखिलेश की नाराजगी जायज

बता दें कि चौधरी जयंत सिंह ने सावटू में स्टेडियम की नींव रखी, जबकि इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी में जनसभा होगी. रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि सावटू में कार्यक्रम की तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गईं थीं. गांव में सांसद निधि से स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक