jaynagar patna namo bharat rapid rail पटना। पीएम मोदी आज जयनगर और पटना के बीच चलने वाली नमो भारत रैपिड रेल और पिपरा और सहरसा तथा सहरसा और समस्तीपुर के बीच ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जयनगर से पटना के बीच चलने वाली नमो भारत रैपिड रेल की क्या खासियत और कितनी रफ्तार से ये ट्रेन दौड़ेगी इसकी जानकारी हम आप को बताते हैं।

2,000 से अधिक यात्रियों को ले जा सकती

नमो भारत रैपिड रेलट्रेन में 18 कोच वातानुकूलित होंगे, जिसमें मेट्रो जैसे आधुनिक कोच होंगे। इसमें कवच सुरक्षा प्रणाली, सीसीटीवी, स्वचालित दरवाजे, हाई-स्पीड वाई-फाई, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, वैक्यूम टॉयलेट और एर्गोनॉमिक सीटें जैसी सुविधाएं होंगी। यह ट्रेन 160 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने में सक्षम है और 2,000 से अधिक यात्रियों को ले जा सकती है।

4 घंटे 50 मिनट में यह दूरी तय करेगी

नमो भारत रैपिड रेल जयनगर से पटना के बीच समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, मधुबनी, बरौनी, मोकामा और बख्तियारपुर होते हुए चलेगी। यह ट्रेन आज जयनगर से सुबह 11:40 बजे रवाना होगी और मधुबनी (12:25 बजे), सकरी (12:55 बजे), दरभंगा (13:40 बजे), समस्तीपुर (15:00 बजे), बरौनी (16:15 बजे), मोकामा (17:15 बजे) होते हुए पटना शाम 18:30 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी और मात्र 4 घंटे 50 मिनट में यह दूरी तय करेगी।

पूरी तरह से AC ट्रेन

जयनगर से पटना के बीच चलने वाली ट्रेन को लेकर रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा, अब तक देश में नमो भारत रैपिड रेल के दो रेक बने हैं। पहला जो ट्रेन सेट बना था, उसका परिचालन भुज और अहमदाबाद के बीच किया गया था और अब दूसरा ट्रेन सेट बनकर तैयार हो गया है। इसका परिचालन जयनगर से पटना के बीच करने का निर्णय लिया गया है। ये पूरी तरह से AC ट्रेन है। इस ट्रेन में 18 कोच हैं और इसमें 2,000 से ज़्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है। इसमें रिजर्वेशन की ज़रूरत नहीं होगी।