रायपुर. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुई कई आरोप लगाया है. साथ जनता कांग्रेस ने भाजपा को लेकर भी टिप्पणी की है. जनता कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति में मरवाही विधायक अमित अजीत जोगी ने कहा है कि ”दिल्ली के दोनों दलों के आका जोगी को कितना भी नीचे दिखाने की कोशिश कर ले, लेकिन छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता के प्यार और आशीर्वाद ने कभी भी उनके आत्म-सम्मान के ऊपर आंच तक आने नहीं दी है.
जोगी की ज़िंदगी का एकमात्र लक्ष्य आम छत्तीसगढ़ वासियों के हाथों में सत्ता की चाबी सौंपना है. वे चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ वासी अपनी नियति और नीति का निर्धारण स्वयं करें. ये बात दिल्ली वालों को रास नहीं आ रही है. वे दिल्ली में बैठकर आज भी उत्तर प्रदेश और बिहार से आयातित प्रभारी बैठाकर हमारे ऊपर अपनी मर्ज़ी थोपना चाहते हैं. वे नहीं चाहते कि छत्तीसगढ़ के निर्णय, छत्तीसगढ़ के लोग, छतीसगढ़ की धरती में ही करें.
वे हमारे किसानों के खून-पसीने से पैदा की गई फसल का इतना सस्ता समर्थन मूल तय करते हैं कि कर्ज में डूबे किसान भाई अपने परिवार का ठीक से पालन-पोषण तक नहीं कर पाते. वे उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा के किसानों का कर्जा तो माफ़ कर देते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के किसानों की तरफ़ देखते तक नहीं. वे चाहते हैं कि आन्ध्र प्रदेश के पोलावरम और उत्तर प्रदेश के कनहर नदी में बांध बने, उड़ीसा को महानदी और इंद्रावती का सारा पानी मिले और हमारे किसानों के खेत सूखे पड़े रहें, हमारे लाखों प्रदेशवासी बरबाद-बेघर हो जाए. वे चाहते हैं कि हमारे युवाओं के हिस्से के सारे रोजगार दूसरे प्रदेश के लोगों को मिल जाए और हम चुप-चाप बैठे रहे. ऐसा हम कभी होने नहीं देंगे.
इसलिए जोगी ने इतनी सारी व्यक्तिगत कठिनाइयों और राजनीतिक चुनौतियों के बावजूद, पिछले दो वर्षों से लगातार रात-दिन एक करके, प्रदेश के कोने-कोने में जाके एक सशक्त क्षेत्रीय दल का गठन किया है. जिसका उद्देश प्रदेश की तीसरी नहीं, दूसरी नहीं बल्कि पहली और एकमात्र राजनीतिक शक्ति बनकर छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ वासियों की सरकार बनाना है”.