रायपुर. राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर अजीत जोगी की पार्टी सोशल मीडिया पर कई तरह से तंज कस रही है. जेसीसीजे ने पूछा है कि क्या राहुल गांधी जेसीसीजे प्रमुख अजीत जोगी की तरह रायपुर से राजनांदगांव तक रोड-शो कर सकते हैं. JCCJ के पोस्टर में ये भी पूछा जा रहा है कि आखिर राहुल गांधी राजनांदगांव क्यों नहीं जा रहे.
गौरतलब है राहुल गांधी 17 और 18 मई को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे , इस दौरान पेन्ड्रा में उनकी एक बड़ी सभा आयोजित होगी , जिसको लेकर माना जा रहा है कि ये जोगी की गढ़ में कांग्रेस सभा कराकर अपनी ताकत दिखाना चाह रही है.