रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के नेता विधान मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सूखा राहत राशि में बड़े घोटाले का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार ने सूखा राहत के नाम पर 609 करोड़ रुपए जारी किए हैं, लेकिन हज़ारों किसानों के खाते में अब तक सूखा राहत की राशि नहीं पहुंची है.
विधान मिश्रा ने कहा कि सूखा राहत के करोड़ों रुपए बैंकों ने दबा लिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रमन सिंह का दावा गलत निकला है. तिल्दा ब्लॉक के 7 हजार 871 किसानों को अब तक सूखा राहत की राशि नहीं मिली है.
पूर्व मंत्री विधान मिश्रा और किसान नेता तिलक राम देवांगन ने कहा कि सूखा राहत की राशि बैंकों ने दबा ली है और करोड़ों रुपए से ब्याज कमा रहे हैं. किसानों को शत-प्रतिशत भुगतान की मुख्यमंत्री की बात गलत साबित हुई है. उन्होंने कहा कि 2017-18 में राज्य सरकार ने जनवरी में 609 करोड़ रुपए जारी किए हैं. लेकिन हजारों किसानों के खाते में अभी भी सूखा राहत की राशि नहीं पहुंची है, जबकि बैंकों ने अब तक करीब 7 करोड़ रुपए का ब्याज कमा लिया है. उन्होंने कहा कि मुरा गांव के 167 किसानों में से केवल 8 किसानों को ही सूखा राहत राशि मिली. विधान मिश्रा ने कहा कि बैंकों को ये राशि 2 महीने पहले ही जारी कर दी गई थी, लेकिन बैंकों ने अब तक राशि किसानों के खाते में नहीं जमा करवाए.