रायपुर. विधानसभ चुनाव के पहले एक बार फिर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.दरअसल  गणेश गौसेवक और बलौदाबाज़ार के डजिला से जिला पंचायत पंचायत सदस्य अभिनव यदु ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ फिर से कांग्रेस का दामन थाम लिया है.
दोनों नेताओं ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पीसीसी में कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के सामने कांग्रेस में प्रवेश किया है. गौरतलब है कि दोनों नेता कांग्रेस से जनता कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने इन लोगों को कांग्रेस का गमछा पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया है. बता दें कि गणेश गौसेवक बेमेतरा से कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष थे.लेकिन अजीत जोगी के नए पार्टी बनाने के बाद अपने समर्थकों के साथ जनता कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि वे बेमेतरा से बाहरी उम्मीदवार को टिकट दिए जाने के खिलाफ कांग्रेस में आए हैं. गौतलब है कि जनता कांग्रेस ने बेमेतरा से योगेश तिवारी को टिकट दिया है. इसके अलावा गौसेवक ने संकेत दिए हैं कि वो इसी फैसले से नाराज़ होकर कांग्रेस में आए हैं.हालांकि उन्होने ये भी कहा कि वे कांग्रेस से टिकट की दावेदारी करेंगे.
गौरतलब है कि कि जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे हैं,वैसे-वैसे जोगी कांग्रेस को  झटके लगने का सिलसिला जारी है. इससे पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के संस्थापक सदस्य, कोर कमेटी के मेंबर और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. चंद्रिका साहू ने इस्तीफा दे दिया था. डॉ. साहू पार्टी की गतिविधियों से बेहद नाराज थे.