पुरषोत्तम पात्रा,गरियाबंद. किडनी की समस्या से प्रभावित सुपेबेड़ा में बांटी गई एक्सपायरी दवाइयों पर अब राजनीति गरमा गई है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने आज आयुष कार्यालय का घेराव करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के कार्यकर्ताओं के साथ जमकर झूमाझटकी हुई. जेसीसीजे ने आरोप लगाया है कि सरकार सुपेबेड़ा में किडनी के मरीजों के साथ खिलवाड़ कर रही है और आयुष डॉक्टरों ने जानबूझकर एक्सपायरी दवाईयां मरीजों को दीं. जोगी कांग्रेस ने मांग की है कि दोषी डॉक्टरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
लेकिन इन सबके बीच गरियाबंद कलेक्टर श्याम धावड़े ने गैरजिम्मेदराना बयान देकर पीड़ितों के जख्म में नमक छिड़कन दिया. कलेक्टर ने एक्सपायरी दवा बांटने के मामले को बहुत साधरण घटना बताते हुए इसे मानवीय भूल बता दिया. हालांकि उन्हें जांच कराने की बात कही है.
गौरतलब है कि बीते दिन किडनी की बीमारी से प्रभावित सुपेबेड़ा में आयुष चिकित्सा एवं जनजागरूकता शिविर आयोजित किया गया था. जहां आयुष डॉक्टरों द्वारा एक्सपायरी दवाईयां बांट दी गई थी. इस मामले ने तब ज्याद तूल पकड़ा लिया जब स्थानीय लोगों ने मरवाही विधायक अमित जोगी को आयुष डॉक्टरों द्वारा गलत दवाईयां देने की जानकारी दी.ज्ञात हो किडनी की समस्या से प्रभावित सुपेबेड़ा में अब तक कुल 62 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आने से राजनीति अपनी उफान पर है.