रायपुर. राजधानी में यूथ कैपिटल के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. जेसीआई युवाओं के एक बेमिसाल इवेंट ऑर्गेनाइज करने जा रहा है. इस बीच जेसीआई 9 सितंबर से 16 सितंबर तक राजधानी रायपुर में आयोजन कर रहा है. जिसमें युवाओं के लिए खास तौर पर कई सारे प्रोग्राम रखे गए हैं. जिसमें पब-जी एक मोबाइल गेम जो कि आज से टीएचडी वैन्यू में कराया जा रहा है. इस प्रोग्राम के डायरेक्टर जेसी दीपक लोढ़ा और देवेश राठौर है.

आज पूरे देश में फोटोग्राफी का युग बहुत खास हो चुका है. लेकिन उसको भी सही और अच्छे माध्यम से एक सही-सही डायरेक्शन की जरूरत है. उसी के लिए ट्रेनिंग ऑर्गेनाइज की शुरुआत की गई है. जिसके ट्रेनर श्रेयांश श्रीश्रीमाल है. यह इवेंट जल विहार कॉलोनी में 10 सितंबर से शुरु होने जा रहा है.

फायरलेस कुकिंग कम्पीटिशन जो कि अपने आप में मिसाल है. पिछले साल की अपेक्षा इस साल भी 12 सितंबर को यह इवेंट होटल सयाजी में होने जा रहा है. इस प्रोग्राम में बिना किसी इलेक्ट्रिसिटी और बिना फायर के कितने अच्छे से कुकिंग कर सकते हैं वह सीखने को मिलेगा. जिसके जज जो सेट हैं. इन के माध्यम से सेकंड लेवल में एक नया सीखने को मिलेगा. इस इवेंट के डायरेक्टर जेसी भावेश जेसी सुनील जैन और जेसी प्रियंका है.

उसके बाद 14 सितंबर को ओपन माइक का इवेंट किया जा रहा है. जिसमें सिंगिंग-डांसिंग, पोएट्री, स्टैंड एप कॉमेडी होगी. जो कि लेवल 3 में हो रहा है. इसके डायरेक्टर जेसी इंंद्रपीत औऱ जेसी हर्षित है.

जेसीसी के प्रयास से पहली बार इस साल एक नया इवेंट किया जा रहा है जो “ग्रैंड पेरेंट्स डे आउट” है. ग्रैंड पेरेंट्स और उनके ग्रैंड चिल्ड्रन के साथ अच्छे रिलेशन बनाने उन्हें अच्छे से समझाने और एक साथ समय बिताने के साथ ही डॉक्टर से हेल्थ हैबिट्स की जानकारी मिलेगी. इस प्रोग्राम के डायरेक्टर जेसीसी गौरव कोचर. जेसीसी हितेश रमानी हैं. यह इवेंट वृंदावन हॉल में किया जाएगा.

रायपुर में 16 सितंबर को बॉलिंग चैंपियनशिप कराया जा रहा है जो कि कलर्स मॉल में किया जाएगा. जिसके पीडी अमिताभ अग्रवाल, इंद्रप्रीत कौर शुभम अग्रवाल हैं. यह एक शानदार प्रोग्राम है. यह सारे प्रोग्राम जेसीआई यूथ कैपिटल के द्वारा कराया जा रहा है. इसकी शुरुआत जेसीसी सागर सेठिया. प्रेसिडेंट जेसीसी पारक और जेसीआई के पीडी पलास जैन, जेसीसी अनुराग जैन के नेतृत्व में किया जा रहा है.