रायपुर। राजधानी के गास मेमोरियल ग्राउंड में 26 अक्टूबर से जैक्स क्रिकेट लीग यानि जेसीएल चल रहा है. छत्तीसगढ़ के क्रिकेटप्रेमियों के बीच इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.

टूर्नामेंट के सातवें दिन यानि 1 नवंबर को सुपर डैडी और एटी सॉलिटेयर के बीच मैच खेला गया. इसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर डैडी ने 94 रन बनाए. इसमें खिलाड़ी श्रेणिक ने शानदार 33 रन बनाए.

वहीं 95 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एटी सॉलिटेयर की पूरी टीम 54 रन पर आउट हो गई.

श्रेणिक बने ‘मैन ऑफ द मैच’

सुपर डैडी टीम के श्रेणिक को मैन ऑफ द मैच मिला. उन्होंने 33 रन तो बनाए ही साथ ही एटी सॉलिटेयर टीम के 2 विकेट भी झटके.

दूसरा मैच हुआ नाकोड़ा नाइट राइडर्स और वर्धमान डीपी एचीवर्स के बीच

वहीं 1 नवंबर को ही दूसरा मैच खेला गया नाकोड़ा नाइट राइडर्स और वर्धमान डीपी एचीवर्स के बीच. इसमें नाकोड़ा नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. 10 ओवर में टीम ने 9 विकेट खोकर 84 रन बनाए. वहीं वर्धमान डीपी एचीवर्स ने 6 ओवर में 3 विकेट खोकर 85 रन बनाए और 7 विकेटों से बढ़ी जीत दर्ज की.

हालांकि वर्धमान डीपी एचीवर्स की टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए रन रेट के आधार पर 5.1 ओवर में 85 रन बनाने थे. इस तरह वर्धमान डीपी एचीवर्स मैच जीतने के बावजूद नेट रन रेट के आधार पर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

आशीष जैन बने मैन ऑफ द मैच

वहीं आशीष जैन को मैन ऑफ द मैच मिला. इन्होंने 22 गेंदों में धमाकेदार 8 सिक्सर के साथ 60 रन बनाए.

बता दें कि एटी सॉलिटेयर और वर्धमान डीपी एचीवर्स की टीम अगले दौर से बाहर हो गई है.