रायपुर। जेसीएल (जैक्स क्रिकेट लीग) का खुमार लगातार राजधानी में बढ़ता ही जा रहा है. आलम यह है कि लोग दोपहर से ही मैच देखने के लिए मैदान में पहुंच रहे है. यह आयोजन रायपुर के गॉस मेमोरियल ग्राउंड में आयोजित किया गया है. जहां खेल प्रेमियों में उत्साह देखने ही बन रहा है. इस आयोजन को देखने के लिए रायपुर से ही नहीं बल्कि प्रदेश के कोने-कोने से खेल प्रेमी पहुंच रहे है. यह आयोजन मध्य भारत का अपनी तरह का पहला आयोजन है, जो आईपीएल की तर्ज पर रायपुर में खेला जा रहा है.

रोज की तरह शुक्रवार को भी जेपीएल में चार मैचे खेले गए.पहला मैच दोपहर 3 बजे सुपर डैडी और आरआर रेसिंग के बीच खेला गया. दूसरा मैच दोपहर 4:30 बजे प्रगति पर्ल और बिजमार्क बुल्स के बीच खेला गया.तीसरा मैच शाम 6:00 बजे जय हिन्द और स्टार्स सुपर डेडी एवं चौथा मैच रात 8:30 बजे बिजमार्क बुल्स एटी सालिटेयर्स के बीच खेला गया.जिसे देखने काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे, दर्शकों ने मैच के साथ—साथ चीयरलीडर्स के अलग और अनोखे अंदाज का भी लुफ्त उठाया.

आपको बता दें छत्तीसगढ़ में हो रहे इस टूर्नामेंट में स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम मीडिया पार्टनर है.