Rajasthan News: जमीन पर बगैर मजूरी के अवैध कॉलोनी काटने वालों पर जेडीए ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सुबह चार अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की। इस दौरान जेडीए ने अवैध कॉलोनी और अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर के अनुसार जयपुर में अलग-अलग जगह 13 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाए जाने की तैयारी थी। जेडीए के दस्ते ने बुलडोजर से इन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया है। बता दें कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल भी मौजूद ता।
मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले गांव बांस बिलवा में मांड्या की ढाणी में कार्रवाई की गई। यहां एक बीघा कृषि भूमि पर 5 अवैध विलाज और अन्य अवैध निर्माण तैयार थे जिन्हें ध्वस्त कर दिया गया। बाद में सांगानेर तहसील में वाटिका से बाजडोली रोड पर कार्रवाई की गई। यहां 5 बीघा कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। इसी तरह इकोलॉजिकल जोन लूनियावास में 3 बीघा भूमि पर और गांव रोपड़ा में कनक विहार नाम से 4 बीघा जमीन पर बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को जेडीए की टीम ने ध्वस्त कर दिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Gold-Silver Investment: इंडिया में सोना पहली बार 80 हजार के पार, जानिए जेवरातों को लेकर डिटेल्स…
- विधि विधान प्रयोगशाला के वैज्ञानिक 4 दिनों से लापता: 19 जनवरी को था दिल्ली में इंटरव्यू, तलाश में जुटी पुलिस
- T+T=T… AAP ने बताया भगवान श्रीराम को पाने का फॉर्मूला, खुद को सबसे सच्चा रामभक्त बताने की होड़, दिल्ली चुनाव में ये कैसा शोर ?
- पति के दोस्त का ‘डर्टी गेम’: ‘भाभी जी’ के जिस्म को 8 महीने तक नोंचता रहा, फिर एक दिन..?
- Share Market Update: शेयर बाजार में आज फिर दिखी तेजी, जानिए किस सेक्टर में गिरावट…