Bihar News: वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करना जदयू को भारी पड़ता नजर आ रहा है. जदयू में मुस्लिम नेताओं के इस्तीफे की झड़ी सी लग गई है. बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव भी होना है, ऐसे में चुनाव से ठिक पहले पार्टी के मुस्लिम नेताओं का इस्तीफा देना जदयू के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में मोहम्मद कासिम समेत कई अल्पसंख्यक नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया है. वहीं, आज बिहार के नवादा में जदयू को बड़ा झटका लगा है. नवादा के जिला सचिव फिरोज खान समेत पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है.
फिरोज खान ने सीएम नीतीश पर लगाया ये आरोप
फिरोज खान ने बताया कि, वे पिछले 20 वर्षों से JDU में सक्रिय सदस्य के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, नीतीश कुमार RSS के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और वक्फ बोर्ड के मामले में दोहरी नीति अपना रहे हैं.
इस्तीफा देने वाले नेताओं का कहना है कि मस्जिद और मदरसों की जमीन, जो उनके पूर्वजों की देन है, अब दूसरों के अधिकार में जा रही है. उन्होंने NRC के बाद से नीतीश कुमार के रवैये में बदलाव की भी बात कही.
जरूरत पड़ी तो सीएम का पुतला भी दहन करेंगे
फिरोज खान ने कहा कि, अगर पीएम मोदी मुस्लिम समुदाय को अपना भाई कहें, तो बिहार का हर मुस्लिम उनके साथ खड़ा होगा. इस्तीफा देने वाले नेताओं ने चेतावनी दी है कि जरूरत पड़ने पर वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन भी करेंगे. उनका कहना है कि अब पूरे देश में मुस्लिम समुदाय नीतीश कुमार का साथ नहीं देगा.
ये भी पढ़ें- वक्फ बिल के खिलाफ कोर्ट जाएगी राजद, सीएम नीतीश की सेहत को लेकर उठाया सवाल, कहा- 5 लोग मिलकर चला रहे पार्टी और सरकार
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें