Bihar News: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को सियासी हलचल तेज हो चुकी है। एक तरफ आज बिहार में आजादी के पहली बार कांग्रेस CWC की बैठक कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। ऐसे में जदयू के दिग्गज नेता केसी त्यागी का कांग्रेस की बैठक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।

‘राजद की बैसाखी नहीं बनना चाहती कांग्रेस’

जदयू नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक पर कहा कि, कांग्रेस पार्टी अब आरजेडी की बैसाखियों पर राजनीति नहीं करना चाहती है। उन्हें लगता है कि राहुल गांधी का चेहरा तेजस्वी यादव से ज़्यादा आकर्षित है। सीटों की संख्या बढ़ाने और कोई मुख्यमंत्री का चेहरा न हो, यह दबाव बनाने के लिए बैठक आयोजित की गई है।

‘भारत के स्वावलंबी होने पर सवाल नहीं’

केसी त्यागी ने ट्रंप को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा पीएम मोदी पर साधा गए निशाने पर कहा कि कि, ट्रंप एक दर्जन बार कह चुके हैं कि भारत-पाक युद्ध को उनके प्रयासों से रुकवाया गया लेकिन प्रधानमंत्री ने एक भी अवसर पर यह स्वीकार नहीं किया कि यह ट्रंप के नतीजों का असर था। लिहाज़ा, भारत के स्वावलंबी होने पर किसी को प्रश्न नहीं उठाना चाहिए।

केसी त्यागी ने तुर्किये द्वारा यूएन में कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने पर कहा कि, कश्मीर में ताज़ा चुनाव हुए हैं। नेशनल कांफ्रेंस ने सभी अतिवादी दलों को पराजित किया है। लिहाज़ा तुर्किये के प्रधानमंत्री को हमारे निजि मामलों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है।

लालू परिवार पर साधा निशाना

जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि, सत्ता का संघर्ष इंडिया गठबंधन में भी और लालू परिवार में भी अपने शीर्ष पर है। जहां सीटों के बंटवारे को लेकर घमासान है, वहीं संपत्ति और सत्ता को लेकर परिवार में घमासान जारी है। दोनों के नतीजे आरजेडी के लिए खतरनाक हैं।

ये भी पढ़ें- ‘गंदी सोच रखने वालों’, रोहिणी आचार्य ने किसे दिया खुला चैलेंज, कहा- यदि ऐसा है तो राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन से खुद को कर लूंगी अलग