
Bihar News: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में सियासी दलों के बीच बयानबाजी और तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर है. इस बीच जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी पर हमला बोला है. आज मंगलवार 18 मार्च को IANS से बात करते हुए तेजस्वी यादव को एक राजनीतिक साइबर जालसाज बताया.
तेजस्वी को बताया राजनीतिक साइबर जालसाज
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि, तेजस्वी यादव एक राजनीतिक साइबर जालसाज हैं. NCRB ने 2022 का डेटा 2023 में जारी कर दिया. तो 2025 मार्च को आप कैसे बता रहे हैं? आप NCRB के किस डेटा की बात कर रहे हैं? हमारे राज में किसी ने अपराध किया है, तो उस पर कार्रवाई हुई है. आपके (तेजस्वी) माता-पिता के राज में 67,249 हत्याएं हुई. किसपर कार्रवाई हुई? 321 थानों पर हमला हुआ, किसपर कार्रवाई हुई? 1901 पुलिसकर्मी शहीद हुए, आपने क्या कार्रवाई किया बता दीजिए. उन्होंने आगे कहा कि, हमारे कार्यकाल में घटनाएं हुई हैं, लेकिन कार्रवाई भी हुई है.
तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर लगाए थे ये आरोप
बता दें कि कल तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के 20 साल के प्रशासन में हुए अपराधों का विवरण देते हुए बिहार सरकार पर हमला बोला था. तेजस्वी ने ANI से बात करते हुए कहा था कि, नीतीश कुमार 20 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं और हमने 20 साल का NCRB का आंकड़ा निकाला है, नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहते 20 साल में राज्य में 60 हजार हत्याएं और 25 हजार बलात्कार हुए हैं. जिसपर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: राजद विधायक मुकेश रौशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा- ‘बिहार में राक्षस राज है’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें