कुंदन कुमार, पटना। बिहार में एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू यादव के संपत्ति के जांच की मांग उठने लगी है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने यह मांग की है। नीरज कुमार ने बिहार के उप मुख्यमंत्री सह राजस्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा से लालू यादव के संपत्तियों की जांच करने की मांग की है।
लालू यादव को बताया भ्रष्ट नेता
नीरज कुमार ने अपने एक बयान में लालू यादव को भ्रष्ट नेता बताया और कहा कि, लालू यादव जिस चपरासी क्वार्टर में रहकर बिहार की राजनीति शुरू किये थे, आज उसी इलाके में आलीशान बंगले के मालिक कैसे बन गए? भूमि एवं राजस्व विभाग को इसकी जांच करनी चाहिए। गौरतलब है कि पटना के महुआबाग में लालू यादव का आलीशान बंगला बना है, जिसे लेकर जदयू प्रवक्ता ने आरोप लगाया है और जांच की मांग कर रहे हैं।
जदयू नेता की मांग पर विजय सिन्हा की प्रतिक्रिया
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार की इस मांग पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा का भी बयान सामने आया है। सिन्हा ने कहा कि, अगर जदयू के नेता (नीरज कुमार) उनके ‘भूमि सुधार जनकल्याण संवाद’ कार्यक्रम में औपचारिक आवेदन देंगे तो विभाग और सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी। गौरतलब है कि विजय सिन्हा इन दिनों ‘भूमि सुधार जनकल्याण संवाद’ कार्यक्रम को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब ऐसे में यह देखने वाली बात होगी की नीरज कुमार इस मामले में अगला कौन सा कदम उठाते हैं।
ये भी पढ़ें- बिहार के नालंदा में बनेगा भगवान परशुराम का भव्य मंदिर, सांसद कौशलेंद्र कुमार का बड़ा ऐलान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


