पटना। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सियासत तेज हो गई है। जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने अपनी ही सरकार के गृह विभाग पर गंभीर सवाल खड़े किए है। उन्होंने साफ कहा कि कानून-व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है और इसकी सीधी जिम्मेदारी गृह मंत्री सम्राट चौधरी की है। बेगूसराय में हाल ही में हुई सनसनीखेज हत्या के बाद राणा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है।

सम्राट चौधरी से गृह मंत्रालय नहीं संभल रहा

गौरव सिंह राणा का कहना है कि जब से गृह विभाग सम्राट चौधरी के पास गया है अपराधों की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे बिहार में अपराधियों का नंगा नाच चल रहा है और हालात काबू में नहीं है। राणा ने यहां तक कह दिया कि यदि विभाग नहीं संभल रहा तो सम्राट चौधरी को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि जब गृह मंत्रालय नीतीश कुमार के पास था तब ऐसी स्थिति नहीं थी और हत्याओं के मामले कम देखने को मिलते थे।

सियासी हलचल तेज, विपक्ष को मिला मौका

एनडीए सरकार के ही वरिष्ठ नेता द्वारा यह बयान आने के बाद राजनीतिक गलियारों में चिंता और हलचल बढ़ गई है। विपक्ष पहले से ही बढ़ते अपराध को मुद्दा बना रहा था अब सत्ता पक्ष से उठी यह आवाज सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा कर सकती है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि बीजेपी और सरकार की आधिकारिक प्रतिक्रिया क्या होती है।