पटना। बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सियासी माहौल और बयानबाजी भी गरम होती जा रही है। एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच तीखी जुबानी जंग लगातार जारी है। इसी क्रम में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा है कि महागठबंधन के नेता इस तरह पदों का बंटवारा कर रहे हैं, जैसे चुनाव पहले ही जीत चुके हों।

जनता की नब्ज का अंदाजा ही नहीं है

संजय झा ने कहा कि विपक्षी दलों का रवैया इस बात को दर्शाता है कि उन्हें जनता की नब्ज का अंदाजा ही नहीं है। उन्होंने कहा ये लोग ऐसे व्यवहार कर रहे हैं मानो सरकार उनकी बन चुकी हो। अभी तो जनता ने मतदान तक नहीं किया है और ये आपस में मंत्री पदों और विभागों का बंटवारा शुरू कर चुके हैं। इससे बड़ा भ्रम और क्या हो सकता है?

जनता तय करेगी, कुर्सी कौन संभालेगा

जेडीयू नेता ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि चुनाव सत्ता का नहीं, जनता की सेवा का माध्यम है। महागठबंधन के नेता भूल गए हैं कि बिहार की जनता बहुत समझदार है। वो सिर्फ वादों पर नहीं, काम पर वोट करती है। कुर्सी का फैसला जनता करेगी, न कि किसी बंद कमरे में बैठकर गठबंधन के नेता।

बिहार में विकास की नई रफ्तार दी है

संजय झा ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बिहार में विकास की नई रफ्तार दी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जो काम हुए हैं, वे खुद बोलते हैं। झा ने दावा किया कि जनता एक बार फिर विकास और स्थिरता के पक्ष में वोट करेगी।

विपक्ष सिर्फ सत्ता की लालसा में एकजुट

संजय झा ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन का मकसद केवल सत्ता हासिल करना है, न कि जनता की सेवा करना। इनके पास न कोई ठोस योजना है, न कोई स्पष्ट नेतृत्व। ये लोग केवल मोदी और नीतीश विरोध में एकजुट हुए हैं। जनता जानती है कि ऐसे गठबंधन टिकते नहीं। उन्होंने विपक्ष की आंतरिक खींचतान पर भी टिप्पणी की और कहा कि अभी चुनाव शुरू भी नहीं हुए हैं, लेकिन महागठबंधन के अंदर मुख्यमंत्री पद से लेकर मंत्रालयों के बंटवारे तक पर मतभेद सामने आ रहे हैं। जो दल चुनाव से पहले ही कुर्सी के लिए झगड़ रहे हैं, वे जनता के भरोसे पर कैसे खरे उतरेंगे?

एनडीए में एकता, विपक्ष में अविश्वास

एनडीए गठबंधन पूरी तरह एकजुट जेडीयू नेता ने कहा कि एनडीए गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और हर दल एक लक्ष्य के साथ चुनाव मैदान में है बिहार के विकास को निरंतर आगे बढ़ाना। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता एनडीए के कामकाज को देखकर एक बार फिर उसे पूर्ण बहुमत से सत्ता में लाएगी।